पूर्वांचल का माफिया अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लेकर आ रही है। उसे लेन के क्रम में उसकी गाड़ी पलटते पलटते बची। अतीक की जान हलक में फांसी हुई है। माफिया अतीक को उत्तर प्रदेश लाए जाने को लेकर राजनीतिक चर्चा काफी तेज हो गयी है। राजनीतिक गलियारों में अतीक को लेकर तरह – तरह की बयानबाजी की जा रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबानी तेज हो गई है।
बता दें कि रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे उस दौरान उनसे अतीक से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने अखिलेश यादव से जब मंत्री जेपीएस राठौर के ‘तैयार रहें’ बयान को लेकर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि सीएम ने मंत्री को बता दिया होगा कि गाड़ी कब और कहां पलटेगी। अगर आप गूगल और अमेरिका से मदद लेंगे तो वे दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटी थी।
अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अतीक अहमद मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर पुलिस को धमकाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चाहें तो कोर्ट में अतीक अहमद का बचाव कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हत्या और अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ़ के मामले में कानून अपना काम कर रहा है और करेगा। सपा बहादुर अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं है। उन्हें अतीक और अशरफ़ का बचाव या उनकी मदद करनी है तो कोर्ट में करें। बार-बार पुलिस को धमकी न दें।’

