दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज कर्नाटक दौरे पर है। इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। अभी हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर्णाटक दौरे पर गए थे। इसी चुनाव के मद्देनजर आप नेता केजरीवाल भी कर्नाटक दौरा कर पार्टी में जोश भरने की कोशिश कर रहे है। आप संयोजक केजरीवाल ने दावणगेरे में भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है।
डबल इंजन’ सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना हो गया
सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला करते हुए कहा कि ”बीजेपी विधायक का बेटा कर्नाटक में आठ करोड़ रुपये नकद के साथ पकड़ा गया। उसे गिरफ़्तार नहीं किया गया है. हो सकता है अगले साल उसको पद्म भूषण दे दें। 8 करोड़ रुपये उसके घर से मिले और गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को किया। सिसोदिया के घर पर रेड मारी लेकिन कुछ नहीं मिला।” उन्होंने आगे कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है। हमें ‘नए इंजन’ की सरकार चाहिए।
गौरतलब है कि कर्नाटक में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। इसके बाद मारे गये छापे में विधायक पुत्र प्रशांत के घर से छह करोड़ रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है।
‘पीएम मोदी जल रहे हैं’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय जाते हैं और अपने भाषण में आम आदमी पार्टी का जिक्र करते हैं, लेकिन हम तो इन तीनों राज्यों में चुनाव ही नहीं लड़े। पीएम मोदी को डर लगता है। कहते हैं कि कट्टर ईमानदार लोगों से बचकर रहना। सही कह रहे हैं कि बचकर ही रहना। जितनी तेजी से आप बढ़ रही है उससे पीएम मोदी जल रहे हैं।

