IPL 2025 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। खास बात यह है कि इस सीजन का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।
13 शहरों में खेले जाएंगे 74 मैच
आईपीएल 2025 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें नॉकआउट यानी प्लेऑफ के मैच भी शामिल हैं। लीग स्टेज के सभी मुकाबले 22 मार्च से 18 मई के बीच खेले जाएंगे।
आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 23 मार्च को
आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा, जब पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आमने-सामने होंगी। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत होगी, जिससे क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।