मणिपुर में 3 मई से जारी जातिगत हिंसा के बाद राज्य में अभी तक तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं जिसके बाद से मणिपुर राज्य में कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया , हालांकि कुछ इलाकों में लंबे समय के बाद कर्फ्यू में ढील दी गई थी साथ ही इंटरनेट भी बैन कर दिया गया लेकिन सरकार ने शनिवार को हिंसक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट पर 5 दिन के लिए बैन और बढ़ा दिया है आपको बता दें की मणिपुर के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंटरनेट पर बैन 15 जून दोपहर 3 बजे तक रहेगा,
दरअसल बीते एक महीने से मणिपुर जातीय हिंसा के चलते आग में जल रहा हैं जिसके चलते राज्य सरकार ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट पर बैन लगा रखा है. बता दें की इससे पहले भी मंगलवार को मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर 10 जून तक के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया था |
क्या कहा सपम रंजन ने
दरअसल मणिपुर के सूचना और जनसंपर्क मंत्री डॉ सपम रंजन ने बताया की , ‘हम कुछ सरकारी संस्थानों और आपातकालीन सेवाओं के लिए जहां भी जरूरत है सिर्फ वंही इंटरनेट सेवाएं दे रहे हैं,साथ ही जैसी ही स्तिथि होगी उसको देखते हुए ही प्रतिबंध हटाने पर विचार किया जाएगा.’
आपको बता दें की सपम रंजन ने आगे बताया कि पिछले 24 घंटों में मणिपुर राज्य में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है, जो की इस बात का सबूत है कि हमारे राज्य में शांति और सामान्य स्थिति वापस लौट रही है तो दूसरी और पूरे राज्य में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है इसी दौरान अब तक 990 हथियार और 13,000 राउंड गोला बारूद बरामद किया जा चुका है|