भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 151 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। लॉर्ड्स में भारत की यह ऐतिहासिक जीत थी। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने एक अहम भूमिका निभाई। जब-जब भारतीय टीम को विकेट की दरकरार थी, तब-तब तेज गेंदबाजों ने टीम को विकेट दिलाया।
अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए तीसरे मैच में 2 गेंदबाजों में से एक को टीम में जगह देना मुश्किल होगा। बता दे, सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज शार्दुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे मैच में चोट के चलते उनको बहार बैठना पड़ा और ईशांत शर्मा को टीम में जगह मिली। ईशांत ने दूसरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। अब देखना यह होगा कि विराट इन दोनों गेंदबाजों में से किसको मौका देंगे।