भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 151 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। लॉर्ड्स में भारत की यह ऐतिहासिक जीत है। दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नही रही, और ऋषभ पंत 22 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। पंत के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा थी कि भारतीय टीम 200 रनों की बढ़त भा नही हासिल कर पाएगी।
भारत के पास 182 रनों की बढ़त थी और क्रीज पर शमी और बुमराह की जोड़ी मौजूद थी। इन दोनों की जोड़ी ने ना सिर्फ भारतीय पारी को संभाला बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजो के खिलाफ जमकर रन भी बटौरे। दोनों बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए 89 रन जोड़े। यह इस विकेट के लिए लॉर्ड्स पर सबसे बड़ी साझेदारी थी। शमी ने नाबाद 56 रन और बुमराह ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।
इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 298 तक पहुंचा और टीम के जीतने की उम्मीद बढ़ गई। लॉर्ड्स में 151 रनों से जीत हासिल करके भारतीय टीम ने इतिहास रचा। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए।