आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पुूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आज सीबीआई की 5 दिन की रिमांड खत्म हो रही है। आज उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिसोदिया को दोपहर करीब 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना यह जा रहा है कि सीबीआई सिसोदिया की हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी। बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार की थी। जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।
जमाानत याचिका पर सुनवााई
गौरतलब है कि इसके बाद सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया था और फटकार लगाते हुए कहा था अगर आपको जमानत ही चाहिए तो आपको पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सिसोदिया ने दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। सिसोदिया ने जमानत याचिका कल शुक्रवार को ही दायर की थी। आज उस जमानत याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद हैं। सिसोदिया के वकील ऋषिकेश ने कहा कि जमानत की अर्जी स्पेशल जज एम.के. नागपाल के सामने दायर की गई। जिन्होंने मामले को शनिवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में अनियमितता
बता दें कि सीबीआई ने दावा किया है कि उसने जांच में पाया है कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन दोनों में कथित रूप से अनियमितताएं पाई गयी है। इसका मकसद वैसे लोगों को फायदा पहुँचाना था जो आम आदमी पार्टी से संबंध रखते थे। केंद्रीय जाँच एजेंसी ने यह भी दावा किया कि नई शराब नीति के तहत, दिल्ली सरकार ने शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के मामले में कुछ डीलरों का पक्ष लिया। जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी।

