हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को हुई हिंसा गुरूग्राम तक पहुंच गई है मंगलवार को यहां मस्जिद पर हमला कर दिया गया जिसमें एक मौलवी की मौत हो गई। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा से अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोंगो की मौत सामने आ चुकी है। भारी पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक की 20 टुकडियां तैनात हैं स्थिति को काबू बनाए रखने के लिए बताया जा रहा है कि अभी स्थिति नियंत्रण में भी बताई जा रही है।
RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च भी निकाला। हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। हालांकि हरियाणा के नूंह, मेवात, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। नूंह में कर्फ्यू में दो घंटे के लिए (दोपहर 12:30 से 2:30 तक) ढील दी गई है। नूंह में हिंसा के मामले में अब तक 26 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस मामले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। करीब 150 लोगों से पूछताछ की गई है।
सीएम मनोहर लाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही सीएम ने कह इलाके में शांति बनाए रखने की भी अपील की है और कहा है कि हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा में हुए बवाल, हिंसा को लेकर दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा टाइट कर दी गई है।

