Greater Noida: सोमवार शाम को ग्रेटर नोएडा की एवीजे हाईट्स सोसायटी में हुई मारपीट की घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोग एक युवक को सोसायटी के अंदर घेरकर मारते-पीटते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक मिनट 2 सेकंड का है, जिसमें मारपीट के दौरान सोसायटी में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने ट्वीट कर नोएडा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सूरजपुर पुलिस ने जानकारी दी कि एवीजे हाईट्स सोसायटी में रहने वाले अविश बालियान के साथ ग्राम साकीपुर के रहने वाले कृष्ण ने विवाद के बाद मारपीट की है। अविश बालियान की शिकायत पर पुलिस ने कृष्ण को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढें..
VHP: मुस्लिम नेताओं के बयानों पर वीएचपी का पलटवार, बोले- ‘वोट जिहाद’ कोई नई बात नहीं: सुरेंद्र जैन
मारपीट की वजह विवाद, पुलिस कर रही है जांच
थाना सूरजपुर पुलिस के अनुसार, किसी बात को लेकर अविश बालियान और कृष्ण के बीच विवाद हो गया था, जो बाद में मारपीट में बदल गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

