Ghaziabad: गाजियाबाद के विजयनगर बाईपास पर एनएच-9 पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें शादी समारोह से लौट रहे चार लोग सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है और उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में दादरी निवासी पति-पत्नी शामिल हैं। इस हादसे की खबर से उनके परिवारों में कोहराम मच गया, और शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गईं।
पवन ने मौके पर तोड़ा दम
दादरी के ठुकरान मोहल्ले में रहने वाले पवन अपनी पत्नी सुनीता के साथ विजयनगर की माता कॉलोनी में रहने वाली नीलम और दिल्ली के पालमपुर इलाके में रहने वाली श्वेता के साथ मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। चारों देर रात बस से लौट रहे थे और विजयनगर बाईपास पर उतरकर माता कॉलोनी स्थित नीलम के घर जाने के लिए सड़क पार करने लगे। इसी दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने चारों को टक्कर मार दी। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई।
दो और लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान पवन की पत्नी सुनीता और माता कॉलोनी निवासी नीलम ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घायल श्वेता का इलाज दिल्ली के अस्पताल में जारी है।
ये भी पढें..
सीसीटीवी फुटेज से वाहन की तलाश
घटना की जांच कर रही पुलिस एनएच-9 पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि दोषी वाहन चालक को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।