Ghaziabad News: नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की नेतृत्व में समस्त कार्यवाही पूर्ण कर नई लाइटों की व्यवस्था कराई जा चुकी है। जिसके क्रम में शहर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों में भी नई लाइटों की व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होने से शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी। संबंधित अधिकारियों को नगर आयुक्त द्वारा अविलंब नई लाइट लगाने हेतु कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया हैl
त्योहारों से पूर्व लाइटों की व्यवस्था
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा त्योहारों से पूर्व लाइटों की व्यवस्था कर ली गई है जिसके क्रम में नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम अधिक अंधेरे वाले क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रकाश प्रभारी आस कुमार को निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों तथा निगम अधिकारियों ने एकजुट होकर शहर में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने की तैयारी पूर्ण कर ली है। प्रकाश विभाग द्वारा नई लाइट को शहर में लगाने का कार्य जल्द से प्रारंभ हो जाएगा। योजनाबध तरीके से शहर में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी ऐसे आवागमन के मार्ग जहां पर घोर अंधेरा है, प्राथमिकता पर सबसे पहले वहां पर लाइट की व्यवस्था की जाएगीl
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: मेयर से मिले पूर्वांचल के लोग, 78 घाटों का होगा जिर्णोद्धार
जनप्रतिनिधियों से व्यवस्था में सहयोग करने की अपील
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश की क्रम में योजनाबद्ध तरीके से शहर में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। जनप्रतिनिधियों से व्यवस्था में सहयोग करने की अपील भी की गई है शहर की ऐसे स्थान जहां से आवागमन अधिक होता है तथा तत्काल लाइट की आवश्यकता है ऐसी स्थान को चिन्हित कर प्राथमिकता पर लाइट व्यवस्था की जाएगीl आस कुमार प्रभारी प्रकाश द्वारा लाइट इंस्पेक्टर तथा टीम के साथ मजबूती से कार्य करने के लिए प्लान बना लिया गया है जिसके क्रम में नई लाइटों को लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
प्रभारी प्रकाश द्वारा यह भी बताया गया कि लाइटों की आपूर्ति समय-समय पर होगी जिसके अनुसार शहर में लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम के प्रयास से पर्व से पूर्व शहर में प्रकाश व्यवस्था बेहतर की जाएगी इसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा महापौर तथा नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व की सराहना की गईl

