आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका दखिल की है। सिसोदिया की याचिका पर कल यानी शनिवार को सुनवाई होगी। बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को लगभग 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद 27 फरवरी को सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहाँ अदालत ने उन्हें 5 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया था।
इसके बाद सिसोदिया ने उसके अगले दिन सर्वोच्च न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दाखिल किया लेकिन सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें राहत पाने के लिए पहले हाईकोर्ट या लोअर कोर्ट में जाना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय की सलाह पर पूर्व मुख्यमंत्री सिसोदिया ने दिल्ली की निचली अदालत राउज एवेन्यू में जमानत याचिका दाखिल की है।
बता दें कि शनिवार को ही मनीष सिसोदिया की 5 दिन की सीबीआई रिमांड खत्म हो रही है. वहीं शनिवार को ही उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश भी किया जाएगा. आप नेता फिलहाल 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड में हैं।

