भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 100 रनों का आंकड़ा तक नही छू पाई और महज 78 रनों पर पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जिसके बाद से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर काफी सवाल उठ रहें है।
वहीं कोहली के इस फैसले को लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है। पंत ने कहा, ‘जो भी फैसला हम लेते हैं उसमें पूरी टीम की सहमति होती है। जब एक बार हमने फैसला कर लिया कि हम पहले बैटिंग करने जा रहे हैं तो फिर हम उस फैसले को सपोर्ट करते हैं। हां, हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे, लेकिन अब हम टॉस के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते हैं। ये गेम का एक हिस्सा है। हर दिन बैटिंग यूनिट अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करती है लेकिन कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं।’
बताते चले इंग्लैंड के खिलाफ भारत का यह तीसरा सबसे कम स्कोर है। पहले दिन का खेल खत्म होनें तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बना लिया थे।