भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के मैदान पर चल रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत पर 345 रनों की बढत हासिल कर ली है। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 121 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज एकबार फिर से रुट को रोकने में असफल रहें और उन्होंने अपने करियर का 23वां शतक ठोका। तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 423 रन बनाए।
बल्लेबाजों के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा विकेट के लिए जूझते नजर आए जबकि उन्होनें अपने 22 ओवर में 92 रन लुटाए। बता दे, ईशांत को दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया, लेकिन वो अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नही कर पाए।