दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला मामले में आज केंद्रीय जाँच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय आप नेता मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। केंद्रीय जाँच एजेंसी पहली बार आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के लिए जाँच एजेंसी तिहाड़ जेल पहुँच चुकी है। पूछताछ के बाद आप नेता का बयान दर्ज करेगी।
बता दें कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कल ही एक नई गिरफ़्तारी की है। हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को ईडी ने गिरफ्तार किया है। अरुण पिल्लई को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार शाम धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर शराब कारोबारियों के ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करने वाला कारोबारी इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जाने वाला 11वां व्यक्ति है। ईडी उसे एक स्थानीय अदालत में पेश करेगी, जहां ईडी पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी।
बहरहाल, केंद्रीय जाँच एजेंसी द्वारा पूछताछ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने सिसोदिया का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने स्कूलों का कायाकल्प कर दिया। सिसोदिया ने गरीबों तक शिक्षा पहुंचाई। मनीष और सत्येंद्र देश के लिए जान भी दे सकते है। केजरीवाल ने आगे कहा, “देश के पीएम देश को लूटने वालों का साथ देते हैं, वहां आम लोगों के लिए काम करने वाला कोई नहीं बचता है।
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था और वो अभी न्यायिक हिरासत में हैं। अदालत ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहने का आदेश दिया है। उनकी जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी।

