Dr Abhishek Verma: पूर्व प्रधानमंत्री और महान कवि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए शिवसेना के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक एनडीए श्री अभिषेक वर्मा जी ने कहा कि उनका जीवन सशक्त एवं समृद्ध भारत के लिए समर्पित रहा।
“अटल जी का समर्पण भावी पीढ़ियों को दिशा दिखाता रहेगा” – Dr Abhishek Verma
श्री वर्मा ने कहा कि उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा और गति दी, उसका प्रभाव हमेशा ‘अटल’ रहेगा। उन्होंने कहा कि सुशासन और जनकल्याण के प्रति अटल जी का समर्पण भावी पीढ़ियों को दिशा दिखाता रहेगा
“अटल जी ने विचारधारा के प्रति समर्पण और …” – डॉ अभिषेक वर्मा
अटल जी ने विचारधारा के प्रति समर्पण, मूल्य-आधारित राजनीति से देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को कार्य संस्कृति बनाने वाले वाजपेयी जी ने देश की सुरक्षा और जनकल्याण को सदैव सर्वोपरि रखा, अटल जी ध्रुवतारे के समान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा के पथ पर दिशा दिखाते रहेंगे। श्री वर्मा ने अपने पिता देश के प्रसिद्ध लेखक और कवि श्रीकान्त वर्मा जी और अटल जी के रिस्तों की याद की।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने लिया ब्रेक! लगातार तीसरे दिन बारिश नदारद, तापमान ने तोड़े अगस्त के रिकॉर्ड
ये भी देखें : दिल्ली विधानसभा में मंजिंदर सिंह सिरसा की किस बात पर CM रेखा गुप्ता ने जताई आपत्ति