सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुज्जर और राजपूत समाज के बीच एक बार फिर तकरार बढ़ने लगी है। दोनों समाज सम्राट पर अपना अधिकार मानती है और अब उनकी प्रतिमा पर उनके नाम के आगे गुज्जर शब्द लिखने और कैथल में राजपूतों पर लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को खंड रादौर के गांव उन्हेंडी में राजपूत समाज ने विरोध – प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे राजपूतों ने इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर का पुतला भी फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए।
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि राजपूत समाज पर कैथल में हुए लाठीचार्ज और सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर जब तक गुज्जर शब्द लिखा रहेगा, तब तक यह पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। इसके नतीजे सरकार को आने वाले चुनाव में देखने को मिलेंगे। इससे पहले राजपूत समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा वन मंत्री गुर्जर का पुतला बनाकर पूरे गांव में घुमाया गया और सरकार विरोधी नारे लगाए गए। राजपूतों का कहना कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुज्जर सम्राट मिहिर भोज लिख दिया, जो सरासर गलत है। राजपूत समाज इसका विरोध करता है।
राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि अगर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से गुज्जर शब्द नहीं हटाया गया तो यह तो यह धरने प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जाएंगे। मजबूरन हमें रोड जाम करने पड़ेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से हम मांग करते हैं कि इसको राजपूत सम्राट न लिखकर हिंदू सम्राट मीर भोज लिखा जाए।

