संसद में आज सोमवार का सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने अडानी और राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने अलग तरह से विरोध दर्ज कराया। कांग्रेसी सांसदों ने सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और राहुल गाँधी की माँ सोनिया गांधी भी काले कपड़ों में दिखीं। इसके अलावा कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के मुंह के सामने काला कपड़ा लहराकर विरोध प्रकट किया, जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला उठकर चले गए।
कांग्रेस की विपक्षी दलों की बुलाई बैठक में शामिल हुई TMC
संसद सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज संसद में अपने चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक रखी थी। इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, सीपीएम, आरजेडी,आप और टीएमसी समेत 17 पार्टियां शामिल हुईं। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस का आना चौंकाने वाला रहा। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने टीएमसी का साथ आने को लेकर कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी आगे आएगा हम उसका स्वागत करेंगे।
खड़गे बोले- लोकतंत्र के लिए काला अध्याय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद स्थगित करने पर सत्ता पक्ष को घेरते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘लोकतंत्र के लिए “काला अध्याय” ! पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप्प कर रहा है। क्यों? क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रहें हैं ! एकजुट विपक्ष JPC की मांग पर कायम रहेगा।’

