Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज हवाओं ने गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन जुलाई में सामान्य से कम बारिश ने चिंता भी बढ़ा दी है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मॉनसूनी ट्रफ अभी दिल्ली के दक्षिण में स्थित है, जिसके चलते बारिश की गतिविधियां सीमित हो गई हैं।
ठंडी हवाओं और रुक-रुक कर बारिश का असर
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बीते दो दिनों से ठंडी हवाएं चल रही हैं। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है। वहीं, कुछ स्थानों पर केवल 10 से 15 मिनट की बूंदाबांदी देखने को मिली है। इसके बावजूद दिन के समय धूप निकल रही है, जिससे उमस महसूस की जा रही है।
गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 66% से लेकर 91% तक रहा।
बादल और हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं।
लोदी रोड और रिज एरिया में गुरुवार को दिन के दौरान बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में 0.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
अनुमान है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
आगामी 3 दिन, बारिश की संभावनाएं कम
19 जुलाई से 23 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। वीकेंड के दौरान मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
स्काईमेट के अनुसार, मॉनसूनी ट्रफ दिल्ली से अभी दक्षिण की ओर बनी हुई है। इसके कारण वर्षा की गतिविधियां कमजोर बनी हुई हैं। जुलाई महीने में अब तक सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है।
जुलाई में अब तक सिर्फ 115 एमएम बारिश
आंकड़ों के मुताबिक, सामान्य तौर पर 1 जुलाई से 17 जुलाई तक दिल्ली में करीब 195.8 एमएम बारिश होती है। मगर इस बार केवल 115 एमएम बारिश हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस महीने के बाकी बचे दिनों में बारिश की यह कमी पूरी होना मुश्किल नजर आ रहा है।
मानसून धीमा, उमस बनी रहेगी
दिल्ली में मॉनसून की रफ्तार फिलहाल धीमी है। हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही तो बनी रहेगी, लेकिन तेज या मूसलाधार बारिश की संभावना बेहद कम है। लोगों को उमस और हल्की गर्मी से दो-चार होना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2025: यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान 16 से 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला
ये भी देखें : हावड़ा तक पहुंचा SSC शिक्षकों का आंदोलन, सरकार के खिलाफ निकाला नबन्ना मार्च