Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मानसून के सक्रिय होते ही जोरदार बारिश ने जनजीवन पर गहरा असर डाला है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 29 जून से अब तक राजधानी में 234.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सामान्य 217.5 मिमी से कहीं ज्यादा है। जुलाई के पहले 10 दिनों में ही सफदरजंग में 127.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि इस महीने का सामान्य औसत 143 मिमी होता है।
भारी बारिश से जलभराव, जगह-जगह ट्रैफिक जाम
बुधवार सुबह की मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को भीषण उमस से राहत दी, वहीं जलभराव ने शहर की रफ्तार थाम दी। दिल्ली के आईटीओ, शाहदरा, विश्वास नगर, द्वारका, संगम विहार और सूरजमल विहार जैसे कई इलाकों में सड़कें पानी में डूबी नजर आईं। कई स्थानों पर वाहन घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
कांवड़ यात्रा के चलते भी ट्रैफिक पर दबाव देखने को मिला। बारिश के बीच कांवड़ियों के निकलने से कई मार्गों पर अव्यवस्था रही। राहत की बात यह रही कि इस बार मिंटो ब्रिज पर जलभराव नहीं हुआ।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा जलभराव की मार
शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास हालत इतने खराब हो गए कि लोग ट्रैक्टर के सहारे सड़क पार करते नजर आए। वहीं, नजफगढ़, ज्वाला नगर, कृष्णा नगर, पालम, संगम विहार और द्वारका में पानी की निकासी के लिए प्रशासन को पंपिंग मशीनें लगानी पड़ीं।
बारिश के आंकड़े, पालम में सामान्य से 52% अधिक वर्षा
- सफदरजंग (10 दिन में): 127.5 मिमी
- पालम (13 दिन में): 228.6 मिमी (सामान्य 150.7 मिमी से 52% अधिक)
- राजघाट: 22.3 मिमी
- लोधी रोड: 11.2 मिमी
- पूसा: 13.5 मिमी
- नजफगढ़: 11 मिमी
- रिज: 1.8 मिमी
- आया नगर व पालम: 1.2 मिमी
बुधवार शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग केंद्र पर 8.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.7 डिग्री कम के साथ 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी की मात्रा 100% से 88% तक बनी रही।
आने वाले दिनों में जारी रहेगी बारिश
आईएमडी ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : Weather Forecast: दिल्ली में नहीं दिखेंगे बारिश के तेवर, दो दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी और उमस से रहात
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी