देश में एक तरफ आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए जंहा पॉलिटिक्स की पिच पर तमाम नेता अपने जौहर दिखने में जुटे हैं तो दूसरी और पहलवानों के फ्रंट पर रोज़ नए डेवलपमेंट देखने को मिल रहे हैं, बता दे की बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच दंगल लगातार जारी हैं,एक तरफ पहलवान तो दूसरी और बृजभूषण शरण सिंह फ़िलहाल फ्रंट फुट पर आर पार के अखाड़े में नज़र आ रहे हैं,आये दिन यह धरना इतने यू टर्न ले रहा हैं जितना तो शायद देश की उबलती राजनीति भी नहीं ले रही,
इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने दो महिला पहलवानों से फोटो, ऑडियो और वीडियो सबूत उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिए हैं ,जिससे पहलवानों के आरोपों को सबूत के रूप में पेश किया जा सके|
सभी सबूत पहले ही कराये जा चुके उपलब्ध
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस ने एक पुलिस अधिकारी का हवाला देते हुए बताया गया है कि 5 जून को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत महिला पहलवानों को अलग-अलग नोटिस जारी किए थे और उन्हें जवाब देने के लिए एक दिन दिया गया था. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में एक पहलवान का हवाला देते हुए ये भी दावा किया गया है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ उनके पास जो भी सबूत थे वो उपबल्ध कराए जा चुके हैं|
पहलवानों ने फिर दिया अल्टीमेटम
तो दूसरी और बीते दिन पहलवानों ने अपनी महापंचायत में बृजभूषण शरण सिंह को एक बार फिर आड़े हाथों ले लिया और कहा की अगर 15 जून तक बृजभूषण गिरफ्तार नहीं हुए तो नया आंदोलन शुरू होगा।

