Delhi News: साउथ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सूचना मिली कि एक बच्चा सीवर में गिर गया है। यह घटना 31 जुलाई दोपहर करीब 1:15 बजे सामने आई, जब कुछ बच्चों ने अल्फा पीसीआर-30 को फोन कर बताया कि राजौकड़ी इलाके में एक बच्चा नाले में गिर गया है।
मामला गंभीर था, इसलिए सूचना मिलते ही पुलिस की रेस्क्यू टीम, दमकल विभाग, डीडीएमए, एमसीडी और गोताखोरों की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सभी एजेंसियों ने मिलकर घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।
CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। एक वीडियो में देखा गया कि दो बच्चे बारिश में खेलते हुए सड़क किनारे जा रहे हैं, और उनमें से एक अचानक सीवर में गिरता हुआ दिखाई देता है।
पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर बच्चे की पहचान और उसकी खोज तेज कर दी। आसपास के थानों और स्कूलों में बच्चे की पहचान के लिए पूछताछ शुरू की गई।
स्कूल टीचर ने पहचाना छात्र
घंटों की छानबीन के बाद राजौकड़ी स्थित एमसीडी स्कूल की एक टीचर ने सीसीटीवी में दिख रहे बच्चे को पहचान लिया। टीचर ने बताया कि यह बच्चा तीसरी कक्षा का छात्र है और राजौकड़ी की शेरा कॉलोनी में रहता है। इसके बाद पुलिस तत्काल उसके घर पहुंची।
घर में सुरक्षित मिला बच्चा, मासूमियत से सुनाई पूरी कहानी
जब पुलिस बच्चे के घर पहुंची तो सभी हैरान रह गए — बच्चा पूरी तरह सुरक्षित था और खेल रहा था। जब पुलिस ने बच्चे से पूरी घटना के बारे में पूछा, तो उसने मासूमियत से बताया कि वह बारिश में नहाने के लिए बाहर गया था। तेज बारिश की वजह से उसे नाले का मुंह दिखाई नहीं दिया और वह उसमें फिसल गया। लेकिन करीब 20 फीट दूर नाले का दूसरा सिरा खुला था, जहां से वह निकलकर सीधे घर चला गया।
पुलिस ने ली राहत की सांस
बच्चे के सुरक्षित मिलने की खबर मिलते ही पुलिस और अन्य एजेंसियों ने राहत की सांस ली। हालांकि घंटों तक चला ऑपरेशन व्यर्थ जरूर गया, लेकिन इस बात की खुशी सभी को थी कि बच्चा सही-सलामत है।
सबक: खुले नालों पर ध्यान देना जरूरी
यह घटना एक बार फिर खुले नालों की खतरनाक स्थिति की ओर इशारा करती है। अगर बच्चा सुरक्षित बाहर न निकलता, तो यह मामला गंभीर हो सकता था। प्रशासन और एमसीडी को चाहिए कि खुले नालों को तुरंत ढंका जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें : AIIMS Patna: AIIMS पटना में बड़ा हंगामा, डॉक्टरों का हड़ताल और दे दी आपातकालीन सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी
ये भी देखें : Monsoon Session: गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के दौरान विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट!