Delhi NCR Weather Update: इन दिनों दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जबकि सुबह और शाम को बादलों की आवाजाही बनी हुई है। राजधानी में हो रही भारी बारिश ने तापमान को नीचे गिरा दिया है, जिससे गर्मी से राहत महसूस की जा रही है।
शुक्रवार को तेज बारिश और हवाएं
शुक्रवार की शाम दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश देखने को मिली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर में (सुबह 8 से शाम 5 बजे के बीच) कुल 8.7 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और बारिश का सिलसिला भी जारी रह सकता है। शनिवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
19 और 20 जुलाई को तापमान 34 से 36 डिग्री, 21 जुलाई को 33 से 35 डिग्री और 22 व 23 जुलाई को 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। यानी इस हफ्ते गर्मी का असर हल्का रहेगा।
वायु गुणवत्ता में आई सुधार की लहर
बारिश के कारण दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शनिवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 60 दर्ज किया गया, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में AQI 55, गुरुग्राम में 77, गाजियाबाद में 85, ग्रेटर नोएडा में 62 और नोएडा में 88 रहा। राजधानी के अधिकतर इलाकों में AQI का स्तर 100 से नीचे बना हुआ है, जिससे नागरिकों को स्वच्छ और राहत भरी हवा मिल रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश का अलर्ट जुलाई में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें अगले 3 दिन का हाल
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी