Delhi Fire News : दिल्ली के झंडेवालान इलाके में स्थित अनारकली बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है। इस आग ने डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण कई वस्तुएं जलकर खाक हो गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दमकलकर्मी घंटों तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे। घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद है, और इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया गया है।
इस आग के कारण पास में खड़ी कुछ गाड़ियां भी जलकर राख हो गई हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल या फंसे होने की कोई सूचना नहीं है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के बाद आग लगने के कारणों की जांच करेंगे।
उधर, जम्मू-कश्मीर के नॉर्थ कश्मीर के हंदवाड़ा के हछमार्गी गांव में भी मंगलवार की सुबह दो मकानों में आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर दोनों मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग पहले जहांगीर अहम बढ़ाना के घर में लगी, और देखते ही देखते यह आग दूसरे घर तक फैल गई।
सूचना मिलने के बाद सेना ने तत्काल कार्रवाई की और 2 राजपूद के हफरुदा कैंप से फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवा दल को मौके पर भेजा। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, और सेना और स्थानीय लोगों की मदद से बिना किसी जनहानि के आग पर काबू पा लिया गया।