Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में जहर मिलने के दावे पर तीखा पलटवार किया। करतार नगर में संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को आड़े हाथों लिया और उनके आरोपों को हरियाणा का अपमान बताया।
“क्या हरियाणा वाले अपने ही लोगों को जहर देंगे?”
पीएम मोदी ने कहा कि केजरीवाल के इस दावे से हरियाणा की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा, “हरियाणा के लोग धार्मिक और देशभक्त हैं। क्या कोई अपने ही लोगों को जहर दे सकता है? हरियाणा का कोई ऐसा परिवार नहीं है जिसका बेटा सीमा पर देश की रक्षा ना कर रहा हो। यह सिर्फ हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का अपमान है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी लोग, न्यायाधीश, राजदूत और स्वयं प्रधानमंत्री भी हरियाणा से आने वाला पानी ही पीते हैं। “पिछले 11 साल से यह प्रधानमंत्री भी वही पानी पी रहा है। क्या मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने ऐसा किया? क्या देश के न्यायधीशों को जहर देकर मारने की साजिश थी?”
“आप’दा’ वालों ने किया बड़ा पाप”
पीएम मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ में “एक और घोर पाप” कर रहे हैं, जिसे इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “आज भले ही आपका ईको-सिस्टम इस मामले को दबाने की कोशिश करे, लेकिन देश नहीं भूलेगा, दिल्ली नहीं भूलेगी, हरियाणा का हर बच्चा नहीं भूलेगा।”
“हरियाणा और दिल्ली एक-दूसरे से अलग नहीं”
पीएम मोदी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि हार के डर से “आपदा” वाले बौखला गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “हरियाणा और दिल्ली एक-दूसरे से अलग नहीं हैं। क्या हरियाणा के लोगों के परिवार दिल्ली में नहीं रहते? क्या हरियाणा वाले अपने ही बच्चों के पीने के पानी में जहर मिला सकते हैं?”
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जारी मौसम का उतार-चढ़ाव, दिन में गर्मी तो सुबह-शाम ठंड
केजरीवाल के दावे पर चुनाव आयोग सख्त
गौरतलब है कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया। उन्होंने दावा किया कि यदि इसे सीमा पर ना रोका जाता, तो दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग मर जाते। इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल से इस दावे के सबूत मांगे हैं। वहीं, दिल्ली भाजपा ने इस मामले की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से केजरीवाल के प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।
“इनकी लुटिया यमुना में ही डूबेगी”
पीएम मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की यमुना को साफ करने के लिए कुछ नहीं किया और अब इस तरह के झूठे आरोप लगाकर बचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने तीखा तंज कसते हुए कहा “इनकी लुटिया यमुना में ही डूबेगी,”