Delhi AQI: दिल्ली में ठंड तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन हवा की हालत सुधरने का नाम ही नहीं ले रही। बुधवार को प्रदूषण में हल्की-सी कमी देखने को मिली थी, लेकिन गुरुवार तड़के फिर से हवा में जहरीले कणों की मात्रा बढ़ गई। ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 से 400 के बीच बना हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वजीरपुर और बवाना तो आज फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गए।
ठंड और कोहरे के साथ लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। सुबह-सुबह दिल्ली का आसमान धुंध और कोहरे की परत से ढका दिखा, जिससे विजिबिलिटी भी काफी कम रही।
एक महीने से लगातार खराब हवा
पिछले करीब एक महीने से दिल्ली में प्रदूषण बना हुआ है। हालांकि पिछले दो–तीन दिनों में इसमें थोड़ी राहत मिली थी, जिसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार शाम को GRAP स्टेज-3 की पाबंदियां हटा लीं। लेकिन इसके बावजूद हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में फंसी है।
वजीरपुर और बवाना में सबसे ज्यादा प्रदूषित
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक गुरुवार सुबह 6 बजे वजीरपुर में AQI 404 दर्ज किया गया, जबकि बवाना में यह आंकड़ा 403 रहा। दोनों ही जगहें गंभीर प्रदूषण स्तर का सामना कर रही हैं।
दिल्ली के दूसरे इलाकों की भी हालत खराब
• विवेक विहार – 395
• जहांगीर पुरी – 392
• आनंद विहार – 386
• नरेला – 386
• बुराड़ी – 368
• चांदनी चौक – 368
• सोनिया विहार – 355
• आरके पुरम – 354
ये सभी इलाके बेहद खराब श्रेणी में आते हैं।
डॉक्टरों की सलाह
धुंध और प्रदूषण के चलते सुबह और शाम के समय सांस लेना बेहद मुश्किल हो रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी हवा में ज्यादा देर रहना हानिकारक हो सकता है।
डॉक्टरों की सलाह:
• जरूरत न हो तो बाहर न निकलें।
• बाहर जाना पड़े तो अच्छे क्वालिटी वाला मास्क पहनें।
• बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
सर्दी, कोहरा और बढ़ते प्रदूषण की इस तिहरी मार ने दिल्ली वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, और फिलहाल इससे तुरंत राहत मिलती नहीं दिख रही।
यह भी पढ़ें: Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा एजेंसियों ने जांची इमरजेंसी रिस्पॉन्स क्षमता
यह भी देखें: Shehzad Poonawalla On Akhilesh Yadav Statement: अखिलेश यादव के बयान पर शहजाद पूनावाला का पलटवार

