Noida: नोएडा फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में एक कार्यालय खोलकर हॉलिडे पैकेज के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठगने के बाद कार्यालय बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो कंपनी कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हॉलिडे पैकेज के नाम पर ठगी
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी सुमित नेगी ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को खुद को सोफीटेल क्रूज एंड हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मी बताकर प्रिया और करण नामक व्यक्तियों ने उनसे संपर्क किया था। आरोपियों ने नोएडा सेक्टर तीन स्थित कंपनी कार्यालय का हवाला देते हुए उन्हें पांच साल की सदस्यता 76,500 रुपये में देने की पेशकश की। इस सदस्यता में होटलों से लेकर कई जगहों पर हॉलिडे मनाने की सुविधा देने का वादा किया गया था।
पीड़ित ने तय राशि का भुगतान कर सदस्यता ले ली, लेकिन जब उन्होंने घूमने जाने की योजना बनाई और कंपनी से संपर्क किया, तो कंपनी कर्मियों ने भुगतान की रसीद मेल करने को कहा। जब पीड़ित ने होटलों की लिस्ट भेजकर बुकिंग कराने की मांग की, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही, लेकिन आरोपियों ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया। जब वह सेक्टर तीन स्थित कार्यालय पहुंचे, तो वहां उन्हें ग्रेटर नोएडा के नवीन गर्ग, राजन गुप्ता, गाजियाबाद के कपिल कुमार और कपिल शर्मा समेत कई अन्य लोग मिले, जो खुद को ठगी का शिकार बता रहे थे। आरोपियों ने अलग-अलग लोगों से पांच से दस साल की सदस्यता के नाम पर 75,000 रुपये से लेकर डेढ़-दो लाख रुपये तक की ठगी की। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रिया और करण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भूखंड दिलाने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 105 में भूखंड दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर 44 स्थित गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के रियल एस्टेट व्यवसायी सौरभ अरोड़ा ने बताया कि उन्हें एक दोस्त के माध्यम से सेक्टर 105 में एक भूखंड बिक्री की जानकारी मिली थी।
इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर विशाल खन्ना, रजत मदान, फाइनेंसर अर्पित मान और विनय ठाकुर ने भूखंड दिलाने की बात कही। आरोपियों ने उन्हें भूखंड मालिक दिल्ली के संजीव कुमार से मिलवाया और 6 अगस्त 2022 को दो करोड़ रुपये में सौदा तय किया गया।
ये भी पढें..
पीड़ित सौरभ अरोड़ा ने एडवांस भुगतान कर दिया, लेकिन सितंबर 2022 में पता चला कि एक महिला दिव्या खनेजा नाम की तीसरी पार्टी ने वर्ष 2011 में ही भूखंड खरीद लिया था और उसका ट्रांसफर मेमोरेंडम करा रही थीं। इसके बाद पीड़ित ने जब जांच की, तो सामने आया कि उन्हें भूखंड के नाम पर धोखा दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने विशाल खन्ना, रजत मदान, अर्पित मान, विनय ठाकुर, एसके मान, संजीव और पूजा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस कर रही जांच
नोएडा पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है और ठगों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों से ठगी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।