देश में कोरोना ने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। रोज केसों में इज़ाफा हो रहा है, बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो बीते 24 घंटे में 10,753 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 6.78 प्रतिशत हो गया है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.49 प्रतिशत है। कई राज्यों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहें हैं जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल सबसे आगे है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस की बात की जाए तो शुक्रवार को 1086 मामले दर्ज किए गए और 1 मरीज की मौत हो गई राज्य में एक्टिव केस 5700 दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 274 केस मुंबई में मिले। हालांकि, इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। मुंबई में कोरोना से अब तक 19,752 लोगों की मौत हुई है।
शुक्रवार 14 अप्रैल को कोरोना केस की संख्या 11 हजार 109 थी लेकिन शनिवार को कोरोना के आंकड़े कम रहे लेकिन चिंता का विषय ये रहा कि मौत की संख्या में इज़ाफा देखा गया। बीते 24 घंटे में कोरोना से भारत में 27 लोंगो ने अपना दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सबसे अधिक दर्ज हुआ है। शनिवार को महाराष्ट्र में 4 मौतें कोरोना से हुईं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5928 हो गई है।
उधर, नोएडा की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 130 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 464 हो गई है। मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से फेस मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा है।
भारत में मिल रहे कोरोना मामलों में ज्यादातर केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के सामने आ रहे हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली संस्था INSACOG के मुताबिक देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मामलों में 38.2 प्रतिशत केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं। जैसे आइस्क्रीम के फ्लेवर होते हैं कोरोना भी इस बार अपने नए वैरिएंट के साथ देश में अपना आतंक फैला रहा है। कोरोना का ये नया सब वैरिएंट ओमिक्रॉन का वैरिएंट बताया जा रहा है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, XBB.1.16, XBB.1.5 से 140 प्रतिशत तेजी से फैल सकता है। यह XBB.1.5 की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक है और शायद XBB.1.9 वैरिएंट से भी तेज है। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण पहले की तरह ही हैं। इसमें अभी तक कोई भी नया लक्षण सामने नहीं आया है। मौसम बदलने के कारण फ्लू के मामलों में भी वृद्धि हुई है। ऐसे में कोरोना के मामलों में भी इजाफा हुआ है।