उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि यूपी मैनपुरी के लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-3 के अधिशासी अभियंता धनुषधारी एक बार फिर विवादों में हैं। स्वतंत्रता दिवस पर कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने वेद-पुराणों को लेकर विवादित टिप्पणी की।
उनका यह बयान उन्होंने 15 अगस्त पर अपने कार्यालय में झंडारोहण के दौरान अपने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा था। जो मोबाइल में रिकॉर्ड होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वे कह रहे हैं कि वेद-पुराणों में लिखी 90 प्रतिशत बातें बनावटी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये बातें लोगों को गुलाम बनाने के लिए लिखी गई हैं।
जांच के लिए भेजा साइबर सेल
इस बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेवर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अधिशासी अभियंता का विवादित बयान पेन ड्राइव में सेव करके पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने इसे जांच के लिए साइबर सेल भेज दिया है।
यह पहला मामला नहीं है जब धनुषधारी विवादों में आए हैं। इससे पहले उनके कार्यालय में एक बाबू को पीटने का मामला सामने आया था। इस घटना में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। विभाग के कर्मियों ने धरना देकर कार्रवाई की मांग की थी। कर्मचारियों ने धनुषधारी पर ठेकेदार का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग भी की थी।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने लिया ब्रेक! लगातार तीसरे दिन बारिश नदारद, तापमान ने तोड़े अगस्त के रिकॉर्ड
ये भी देखें : दिल्ली विधानसभा में मंजिंदर सिंह सिरसा की किस बात पर CM रेखा गुप्ता ने जताई आपत्ति