कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गयी है। राहुल गाँधी द्वारा उठाए गए मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर आज फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके प्रधानमंत्री से कई तीखे सवाल पूछे है। उन्होंने ट्वीट करके पूछा कि अडानी की कंपनी में लगाए गए 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं ? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान के सदस्य हैं ?
उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या आप इस गठबंधन के संयोजक है ? कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि आप खुद को भ्रष्टाचार का विरोधी बताकर अपनी छवि चमकाना बंद कर दीजिए।
खुद के गिरेबान में झांके पीएम
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानम्नत्री से भ्रष्टाचार को लेकर कई सवाल पूछे। उन्होंने पहले से और कड़े हमले बोलते हुए पूछा कि कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40% कमीशन के आरोप क्यों है ? मेघालय में आप की सरकार ने भ्रष्टाचारी सरकार के साथ गठबंधन क्यों किया है? उन्होंने आगे कहा, राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाले, मध्य प्रदेश के पोषण घोटाले में और छत्तीसगढ़ में नान घोटाले में बीजेपी नेता क्यों शामिल हैं?
क्या बीजेपी वॉशिंग मशीन है ?
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, विपक्ष के 95% नेताओं पर केंद्रीय जाँच एजेंसियों सीबीआई-ईडी के जरिए दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए पूछा, क्या बीजेपी कोई वॉशिंग मशीन है जिसमें धुलकर नेता साफ हो जाते हैं। खरगे ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा, अगर आप की 56 इंच की छाती है तो आप जेपीसी बिठा दीजिए और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की हिम्मत कीजिए।

