राजद अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर आज सुबह सीबीआई ने दस्तक दी है। 12 अफसरों की टीम ने 2 से 3 गाड़ियों में उनके पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर पहुंची। सीबीआई जिस वक्त राबड़ी देवी के घर पहुंची उस वक्त वह विधान परिषद् जाने की तैयारी कर रही थी। उनके बेटे व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप भी राबड़ी आवास पर मौजूद थे लेकिन उन्हें बजट सत्र में भाग लेना था इसलिए वे विधानसभा के लिए चले गए।
बता दें कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में सीबीआई राबड़ी देवी से पूछताछ करने पहुंची है। दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए 15 मार्च को पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए पहले नोटिस दिया था। पहले ये पूछताछ सीबीआई कार्यालय में ही होनी थी, लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए उनके घर पर ही पूछताछ करने के लिए तैयार हो गई। इधर,आरजेडी नेता और कार्यकर्ता आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई का आरोप है कि साल 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू परिवार को रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी के बदले लोगों द्वारा तोहफे में या कम दाम में जमीन दी गई। नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है।

