नई दिल्ली :- पंजाब के फिरोजपुर जिले में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा पर दो संदिग्ध घुसपैठियों को मार गिराया। दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय के प्रवक्ता कृष्णा राव ने शनिवार को बताया कि घटना के बाद आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
प्रवक्ता के अनुसार, पंजाब के अमरकोट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है। बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार की रात आठ बजकर 48 मिनट पर सीमा पर बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि देखा। बीएसएफकर्मियों ने घुसपैठियों को रुकने को कहा, लेकिन उन्होंने बार-बार की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने गोली चला दी, जिससे दो घुसपैठिए मारे गए।