बीजेपी सांसद और कैसरगंज से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं बता दें की महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है ,ओलंपियन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं ,जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच पहले ही शुरू कर दी है. इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी राजनीतिक शक्ति का एक बार फिर परिचय दिया है |
2024 में भी बनने जा रही बहुमत की मोदी सरकार
दरअसल मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ी जनसभा रैली को संबोधित किया है बता दें की इस जनसभा में भारी भीड़ भी शामिल रही साथ ही इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कई बड़ी बड़ी बातें भी बोली,
आपको बता दें की बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी रैली के दौरान कहा कि 1984 से 2009 तक कभी पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनी. मगर साल 2014 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. इसके बाद 2019 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. अब 2024 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी|
बृजभूषण ने दिखाया अपना शायराना अंदाज़
बता दें की इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अपना शायराना अंदाज भी दिखाया,बृजभूषण ने आगे कहा, ‘कभी यश कभी गम- कभी जहर पिया जाता है, तब जाकर जमाने में जिया जाता है, इसको रुसवाई कहें या शोहरत अपनी, दबे होठों से नाम लिया जाता है|
कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया
इस दौरान बृजभूषण ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज 78 हजार वर्ग मील जमीन पाकिस्तान के कब्जे में है. ये पंडित नेहरू के समय में हुआ था. 33 हजार वर्ग मील जमीन 1962 में चीन ने कब्जा ली. ये भी कांग्रेस के समय में हुआ. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 1971 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान के 92 हजार सैनिक यूं ही नही छोड़े जाते. उनके बदले में पाक से जमीन वापस ली जाती. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ही आपातकाल लगाया और कांग्रेस के राज में ही 1984 में सिखों का कत्लेआम किया गया,
बृजभूषण शरण सिंह ने राम चरित मानस की चौपाई के साथ अपना भाषण खत्म किया. उन्होंने कहा, ‘होइहे वही जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढावहीँ शाखा|

