Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही नई सरकार बनाने की योजना शुरू हो गई है. रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसके बाद बीजेपी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा को क्रमश: बीजेपी विधायक दल का नेता और उपनेता नियुक्त किया. नेता और उपनेता के चयन के बाद सभी बीजेपी नेता 1 अणे मार्ग पर निकल पड़े.
इस बीच बीजेपी खेमे से एक अहम घटनाक्रम सामने आया है, जिसके मुताबिक सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा राज्य के अगले उपमुख्यमंत्री (दोनों बीजेपी कोटे से) हो सकते हैं. विधायक दल की बैठक के बाद विनोद तावड़े ने कहा कि एनडीए की संयुक्त बैठक होगी और फिर वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
सम्राट चौधरी ने खोला राज
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास और लालू के आतंक को खत्म करने के नीतीश कुमार के प्रस्ताव को जनता का समर्थन मिला. जब संजय झा यह प्रस्ताव लेकर आये तो हमने इसे स्वीकार कर लिया. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में जंगल राज लौट रहा है. जो भी जिम्मेदारी दी गई है, हम उसे स्वीकार करते हैं।’ हमारे संकल्प में सदैव सुशासन रहा है। हम अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे. जातीय संतुलन की बात करें तो सम्राट चौधरी ओबीसी कोटे से आते हैं, जबकि विजय सिन्हा अनारक्षित वर्ग से हैं.
यह भी पढ़ें: UP News : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जारी की चुनाव प्रभारियों की सूची, यहां देखें
संभावना है कि बिहार में नीतीश कुमार के साथ 8 अन्य लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे जिनके संभावित नाम नीचे दिये गये हैं. कहा जा रहा है कि इनमें से तीन जेडीयू और तीन बीजेपी के होंगे. इसके अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार और जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
संभावित सूची इस प्रकार है:
नीतीश कुमार
सम्राट चौधरी
विजय सिन्हा
डॉ. प्रेम कुमार
विजय कुमार चौधरी
विजेंद्र प्रसाद यादव
श्रवण कुमार
संतोष कुमार सुमन
सुमित कुमार सिंह
आज शाम शपथ ग्रहण समारोह
मालूम हो कि बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है. नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बननी तय है. शपथ ग्रहण समारोह आज पटना में होने वाला है, इसका संभावित समय शाम 5 बजे है.