छोटे परदे की छोटी बहु और बिग बॉस की विजेता रुबीना दिलैक घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम कमा चुकी हैं ,बता दें की रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नज़र आती हैं इतना ही नहीं अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ साझा करती हैं,दरअसल ‘छोटी बहु’ के स्क्रीन नेम से मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया जिसकी जानकारी खुद उनके पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीट कर के दी है |
रुबीना कर रही थी कार ड्राइव
दरअसल रुबीना के पति अभिनव शुक्ल ने बताया कि एक्ट्रेस घटना के वक्त कार में ही थीं, लेकिन वो बाल-बाल बच गई हैं। अभिनव ने कहा कि कार चलाते हुए एक शख्स ने फोन पर बात करते हुए ट्रैफिक लाइट जंप की और फिर इनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उन्होंने तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें गाड़ी में हुआ डैमेज भी साफ नजर आ रहा है जिसके चलते एक्टर इस घटना से काफी परेशान हैं। एक्टर की गाड़ी में काफी डैमेज हुआ है।
अभिनव ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें की रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीट में लिखा, ‘जो हमारे साथ हुआ, वो आपके साथ भी हो सकता है इतना ही नहीं फोन पर बात करते हुए ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें जबकि ऐसी घटनाएं होने के बाद लोग खड़े होकर मुस्कुराते है। अधिक जानकारी आपके साथ बाद में साझा करूंगा फ़िलहाल रुबीना कार में थी वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं। मुंबई पुलिस और मुंबई ट्रैफिर पुलिस, आपसे सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूँ !’

