Asaduddin Owaisi : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जल्द ही जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का दौरा करने वाले हैं। नई दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना होते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरे को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हैं, खासकर उस वक्त जब ओवैसी ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।
रविवार को एक सार्वजनिक बयान में ओवैसी ने सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के लगातार इनकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कह पाकिस्तान कभी स्वीकार नहीं करेगा कि उनकी धरती से आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर रहे हैं और निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं। पाकिस्तान को समझाने का समय अब समाप्त हो गया है। अब जवाब देने का समय है। मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं।
ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों पर चिंता जताई और कहा कि हर दो से छह महीने में सेना, सीआरपीएफ के जवानों और निर्दोष नागरिकों को खोना एक चक्र बन गया है, जिसे अब रोकने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा यह चक्र जारी नहीं रह सकता। यह सिर्फ घाटी की समस्या नहीं है, यह पूरे देश की सुरक्षा का सवाल है।
इस गंभीर मुद्दे का राजनीतिकरण न करें – ओवैसी
केंद्र सरकार की ओर से आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के प्रति समर्थन जताते हुए ओवैसी ने कहा एआईएमआईएम पार्टी भारत सरकार द्वारा लिए गए सभी फैसलों का समर्थन करती है। ये देश का मसला है, सियासी मसला नहीं है। मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि इस गंभीर मुद्दे का राजनीतिकरण न करें।
ओवैसी ने पाकिस्तान को ‘विफल राष्ट्र’ करार दिया और कहा कि भारत को ऐसा मजबूत संदेश देना चाहिए जिससे पाकिस्तान दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तानी आतंकवादियों और पाकिस्तान के असफल राज्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे ताकि वह भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी को भी भेजने से पहले सौ बार सोचें।
ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : “अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है” पहलगाम हमले पर बोले ओवैसी
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time