Delhi: दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राजधानी के परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
सीबीआई के मुताबिक, इन अधिकारियों को मंगलवार शाम हिरासत में लिया गया था। एजेंसी को लंबे समय से परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद इन पर नजर रखी जा रही थी।
CBI ने की विस्तृत जांच
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि शिकायतों की निगरानी और सत्यापन के बाद गिरफ्तारी का फैसला लिया गया। शुरुआती जांच में विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार के प्रमाण मिले, जिसके आधार पर छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, इनसे गहन पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वर्दी का कर रहे थे दुरुपयोग
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी अधिकारी खाकी वर्दी पहनते थे और सड़कों पर आने-जाने वाली गाड़ियों से अवैध रूप से चालान वसूल रहे थे। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि टी4 और टी5 स्तर के इन कर्मचारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।
कोर्ट में पेश करेगी CBI
एजेंसी ने कहा कि पूछताछ के बाद यह स्पष्ट होगा कि ये अधिकारी रिश्वतखोरी में अकेले शामिल थे या फिर किसी बड़े अधिकारी तक भी पैसा पहुंचाया जा रहा था। सीबीआई इस मामले में और भी बड़े खुलासे की संभावना जता रही है।
ये भी पढें..
CM Yogi: तीन दिवसीय दौरे के बाद लखनऊ लौटे सीएम योगी, बहनों ने निभाई मां की परंपरा
भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम?
सरकार बदलने के बाद इस तरह की कार्रवाई यह संकेत दे रही है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। अब यह देखना होगा कि इस जांच में और कौन-कौन से अधिकारी फंसते हैं और क्या आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।