Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से एक दिलचस्प और भावनात्मक मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 65 किलोमीटर दूर बाइक से पहुंचा और आखिरकार गांववालों ने मंदिर में शादी कराकर उनका रिश्ता पक्का कर दिया।
शीतला सराय गांव में प्रेम कहानी का हुआ खुलासा
यह घटना आदमपुर थाना क्षेत्र के शीतला सराय गांव की है। गजरौला थाना क्षेत्र के शीशोवाली गांव का रहने वाला 22 वर्षीय प्रेम सिंह उर्फ लाला, बुधवार को सावन की शिवरात्रि के मौके पर अपनी प्रेमिका सावित्री से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था। प्रेम सिंह और सावित्री पिछले 5 वर्षों से प्रेम संबंध में थे।
शिवरात्रि मेले में साथ गए, रात को पकड़े गए
प्रेमी, अपनी प्रेमिका को गांव के शिव मंदिर पर आयोजित मेले में लेकर गया। मेले के बाद जब वह रात को उसे छोड़ने लगा, तभी गांव के लोगों और परिजनों को शक हुआ। उन्होंने युवक को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद घर ले आए।
पंचायत का फैसला, मंदिर में कराई गई शादी
गुरुवार सुबह गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें प्रेमी और प्रेमिका के रिश्ते पर चर्चा की गई। ढाई घंटे की बैठक के बाद यह फैसला हुआ कि दोनों की शादी गांव के शिव मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से कराई जाएगी।
प्रेमी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और विवाह के निर्णय से सहमति जताई। इसके बाद मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रों के साथ फेरे कराए गए, और गांव के लोग गवाह बने।
एक ही बिरादरी के हैं दोनों, परिवारों ने दी स्वीकृति
गांववालों ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं, जिससे विवाह में किसी तरह की सामाजिक रुकावट नहीं थी। यही वजह रही कि दोनों परिवारों ने भी इस रिश्ते को सुखद अंत देने का निर्णय लिया।
प्रेम कहानी की शुरुआत 5 साल पहले हुई थी, जब प्रेमिका की बड़ी बहन की शादी प्रेमी के गांव में हुई थी। उसी शादी में प्रेमी बारात में गया था, जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई और प्रेम पनपने लगा।
गांववालों की सूझबूझ से रिश्ते को मिला सम्मान
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अगर समाज सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाए, तो प्रेम संबंधों को सामाजिक स्वीकृति और सम्मानपूर्ण स्थान मिल सकता है। गांववालों की समझदारी और परिजनों की सहमति ने इस प्रेम कहानी को एक खुशनुमा अंजाम दिया, जो अब एक मिसाल बन गया है।
ये भी पढ़ें : Jhalawar School Collapses: राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, दर्जनों के दबे होने की आशंका
ये भी देखें : Tej Pratap Yadav On PM Modi: तेज प्रताप के सपने में आए PM मोदी!, आखिर क्या दिया ऐसा ऑफर?