पंजाब की 80 हजार पुलिस फोर्स को चकमा दे गया अमृतपाल
खालिस्तानी भगोड़े अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर आई सामने
पंजाब पुलिस की आंखों के सामने से कैसे फरार हो गया अमृतपाल सिंह ?
अलगाववादी खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया भगोड़े अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर सामने आई है। जिस अमृतपाल के एनकाउंटर होने के कयास लगाए जा रहे थे वो हाइवे के किनारे एनर्जी ड्रिंक पीता दिखा अब सवाल ये उठता है कि आखिर कैसे भगोड़ा अमृतपाल सिंह पंजाब की 80 हजार पुलिस फोर्स को चकमा दे गया।
वहीं अब अमृतपाल को लेकर एक खूफिया जानकारी भी मिल रही है बताया जा रहा है कि अमृतपाल पंजाब से फरार होकर अब नेपाल में छिपा बेठा है। इसके अलावा ये भी आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल अपना हुलिया बदल कर जल्द विदेश भाग सकता है।
इस मामले को लेकर भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार को पत्र लिखा है। भारतीय दूतावास ने नेपाल के सुरक्षाकर्मियों को अमृतपाल की अलग-अलग तस्वीरें भी साझा की है। भारतीय दूतावास के पत्र में लिखा है कि वो या तो अपनी पासपोर्ट या किसी फर्जी पासपोर्ट पर भी सफर कर सकता है। अमृतपाल के नेपाल से दुबई, कतर, सिंगापुर, बैंकॉक भागने की योजना होने की जानकारी भी मिल रही है। साथ ही इन सभी देशों के लिए भरी जाने वाली उड़ानों के विमान यात्रियों की जांच सख्ती से की जा रही है।
भारतीय खुफिया विभाग को यह आशंका भी है कि अमृतपाल नेपाल से पाकिस्तानी दूतावास के सहयोग से फर्जी पासपोर्ट के सहारे भागने की कोशिश करेगा। भारत सरकार की तरफ से आधिकारिक जानकारी दिए जाने के बाद से पूरे नेपाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि अमृतपाल को सुरक्षा एजेंसियाँ सरगर्मी से खोज रही हैं। इस बीच हाइवे के किनारे एनर्जी ड्रिंक पीते हुए उसकी एक तस्वीर सामने आई है। वहीं सिखों के संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने हिरासत में लिए गए अमृतपाल के 200 से अधिक लोगों को 24 घंटे में छोड़ने की चेतावनी दी है। सिखों के प्रमुख संगठन के मुखिया हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अमृतपाल के खिलाफ हुए एक्शन में जो मीडिया कवरेज किया गया, उसमें सिखों को बदनाम करने की साजिश की गई है, उन्होंने नेशनल मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।
इधर, अमृतपाल नई तस्वीर में अपने साथी पपलप्रीत के साथ हाइवे के किनारे बैठकर एनर्जी ड्रिंक पी रहा है। ये तस्वीर कहाँ की है, इसका पता नहीं लग पाया है, हालाँकि दोनों को सुरक्षा एजेंसियाँ हर जगह तलाश रही हैं।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर कैसे पंजाब की 80 हजार पुलिस फोर्स को अमृतपाल सिंह ने चकमा दे दिया और कौन है वो जिसकी सपोर्ट से भगोड़ा अमृतपाल बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा है।