नगर निगम (एमसीडी) सदन में आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर हुए हंगामें और मारपीट के बाद अब पोस्टर वार शुरू हो गया है। सुबह सबसे पहले दिल्ली भाजपा की तरफ से पोस्टर जारी किया गया, जिसमें मेयर शैली ओबेरॉय को ‘खलनायिका’ बताया गया। वहीं शनिवार दोपहर में अब आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए भाजपा का एक पोस्टर जारी किया है।
‘आप’ ने पोस्टर को ट्वीट कर लिखा “बीजेपी वाले जो इतना मचा रहे शोर हैं, ये ही लोकतंत्र के हत्यारे और व चोर हैं। पोस्टर में भाजपा से सांसद गौतम गंभीर और मनोज तिवारी समेत तीन अन्य लोगों की फोटो है।”
बता दें कि शनिवार सुबह सबसे पहले भाजपा ने पोस्टर जारी किया था। जिसमें राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक, विधायक अतिशी और नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय की फोटो लगी थी। जिसके ऊपरी हिस्से में लिखा है कि आप फिल्म्स प्रेजेंट्स अब तक की सबसे चर्चित 2023 की सभी को चौका देने वाली नौटंकी खलनायिका। इस पोस्टर को फिल्म के पोस्टर की तरह बनाया गया है। साथ ही पोस्टर के एक हिस्से में अरविंद केजरीवाल कृत खलनायिका भी लिखा हुआ है।

