माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली से रवाना हो गई है। अशरफ की अतीक के साथ प्रयागराज कोर्ट में उमेशपाल कांड में सुनवाई होगी। हालांकि पहले भी एक बार प्रयागराज पुलिस अशरफ को कोर्ट में पेश कराने को लेकर जिला जेल आ चुकी है लेकिन किसी कारणवश ऐसा संभव नहीं हो सका था।
अतीक पहुंच रहा है साबरमती से प्रयागराज
प्रयागराज पुलिस उमेश पाल कांड में शामिल अतीक को अहमदाबाद के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई एक ही समय में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा । वही प्रयागराज पुलिस दोनों भाई के संबंध में कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी देगी ताकि सच सामने आ सके।
अशरफ पर है उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का शक
उमेश पाल की हत्या की साजिश जिला जेल से ही 11 फरवरी को बनाई गई थी इस बात की आशंका सुरक्षा एजेंसिया जाहिर कर चुकी है। माना जा रहा है कि बरेली जिला से अतीक और अशरफ ने साजिश रचकर उमेश पाल की हत्या कराई थी।
अशरफ उमेश पाल के अपहरण के मामले में हो चुका है बरी
गौरतलब है कि उमेश पाल के अपहरण मामले में कोर्ट अशरफ को दोष मुक्त कर चुकी है। अशरफ खुद कहा था कि विधायक रहा है तमाम लोग और उसके रिश्तेदार मिलने उससे आते है। उसकी मिलाई भी एलआईयू के सामने होती है ऐसे में वह कैसे किसी साजिश में शामिल हो सकता है।