NEET Exam 2025: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG Exam में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। National Testing Agency (NTA) ने इस परीक्षा को और पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए सुधारों का रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है। इसमें पेन-एंड-पेपर मोड की जगह Computer Based Test (CBT) लागू करने पर विचार हो रहा है।
ऑनलाइन मोड पर चर्चा
वर्तमान में नीट परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में होती है, लेकिन NTA अब इसे Online NEET Exam में बदलने की योजना पर काम कर रहा है। ऐसा करने से प्रश्नपत्र छपाई, ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज से जुड़े जोखिम खत्म हो जाएंगे। इसके अलावा कई शिफ्ट्स में परीक्षा कराने का विकल्प भी उपलब्ध होगा। छात्रों, पैरंट्स, शिक्षकों और विशेषज्ञों से राय ली जाएगी और यह फीडबैक प्रक्रिया जल्द ही MyGov Platform पर शुरू होगी।
बायोमेट्रिक और आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
NEET UG 2025 में आधार-आधारित प्रमाणीकरण और Biometric Verification को पूरी तरह लागू करने की तैयारी है। रीयल-टाइम वीडियो निगरानी और सुरक्षित परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पिछले वर्षों में आधार-बेस्ड वेरिफिकेशन आंशिक रूप से लागू हुआ था, लेकिन अब इसे मजबूती से लागू करने का प्लान है।
क्वेश्चन पेपर पैटर्न में बदलाव संभव
NTA नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र और रिजल्ट पैटर्न पर भी विचार कर रहा है। अभी नीट परीक्षा एक ही दिन एक ही शिफ्ट में होती है। लेकिन CBT NEET Exam लागू होने पर कई शिफ्ट्स में प्रश्नपत्र तैयार किए जा सकते हैं। इससे परीक्षा प्रक्रिया अधिक लचीली और सुरक्षित हो जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह बदलाव लागू हुआ तो मेडिकल प्रवेश परीक्षा और ज्यादा प्रोफेशनल और पारदर्शी हो जाएगी।
मंत्रालयों की सहमति जरूरी
नीट परीक्षा में बदलाव का फैसला केवल शिक्षा मंत्रालय और NTA नहीं ले सकते। इसके लिए Ministry of Health की सहमति भी जरूरी होगी क्योंकि मेडिकल एडमिशन प्रक्रिया स्वास्थ्य मंत्रालय की देखरेख में होती है। ऐसे में अंतिम फैसला दोनों मंत्रालयों की सहमति से ही लिया जाएगा।
क्यों जरूरी हैं बदलाव?
पिछले कुछ वर्षों में नीट परीक्षा को लेकर कई विवाद और गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने उच्च-स्तरीय Radhakrishnan Committee का गठन किया था। समिति ने सुरक्षित परीक्षा केंद्र, डिजिटल पहचान जांच और सख्त वेरिफिकेशन जैसे सुझाव दिए थे। इन्हीं सिफारिशों के आधार पर सुधारों की शुरुआत की जा रही है।
क्या दिखेगा कुछ बदलाव
अगर NTA का नया प्लान लागू होता है तो NEET UG Exam 2025 पूरी तरह से बदल सकता है। पेन-एंड-पेपर मोड से हटकर ऑनलाइन CBT पैटर्न पर जाना, आधार और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन लागू करना और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाना छात्रों और शिक्षा प्रणाली के लिए बड़ा सुधार साबित होगा। आने वाले महीनों में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Delhi News: बिजनेसमैन समीर मोदी कौन हैं? दुष्कर्म मामले में दिल्ली कोर्ट आज करेगी जमानत याचिका पर सुनवाई
ये भी देखें : Chirag Paswan on GST: GST दरों में बदलाव पर बोले चिराग पासवान, जानिए क्या कहा