Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन दिनों से मॉनसून ने मानो रफ्तार ही खो दी है। सूरज की तेज किरणों और लगातार बढ़ती उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मंगलवार और बुधवार को भी बारिश नहीं हुई, जिससे गर्मी और पसीने की दोहरी मार झेलनी पड़ी।
दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री रहा। हालांकि यह सामान्य से थोड़ा कम था, लेकिन हीट इंडेक्स ने सबकी परेशानी बढ़ा दी — जो बुधवार को 43.3 डिग्री तक पहुंच गया।
रहेंगे बादल, हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जो उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दिला सकती है। हवा की गति 10–15 किमी प्रति घंटे के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है।
मॉनसून पर लगा ब्रेक! बंगाल की खाड़ी से उम्मीद
इस समय दिल्ली ‘ब्रेक मॉनसून’ की स्थिति में है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, सफदरजंग समेत कई इलाकों में बीते कुछ दिनों में वर्षा का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ है। बंगाल की खाड़ी में नया मौसमी सिस्टम बनने की संभावना है, जो आने वाले दिनों में मॉनसून को फिर से सक्रिय कर सकता है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 8 अगस्त से 12 अगस्त के बीच दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना फिलहाल नहीं जताई गई है।
उमस से बेहाल दिल्लीवासी, हीट इंडेक्स लगातार 40 डिग्री पार
बुधवार को दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 75% तक पहुंच गया। इससे हीट इंडेक्स 43.3 डिग्री तक दर्ज हुआ, जो बेहद असहज स्थिति को दर्शाता है। आज भी आर्द्रता 70–75% के बीच रहने की संभावना है, जिससे गर्मी का असर और अधिक महसूस किया जाएगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की स्थिति में लोगों को सुबह और शाम के समय बाहर निकलने की सलाह दी जाती है और दोपहर के समय धूप से बचने के लिए घर में ही रहना उचित है।
क्या है ‘ब्रेक मॉनसून’? जानिए इसका असर
‘ब्रेक मॉनसून’ एक ऐसी स्थिति होती है, जब देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून कमजोर पड़ जाता है और बारिश बहुत कम या बिल्कुल नहीं होती। इस समय उत्तर भारत खासतौर पर प्रभावित होता है, जैसा कि इस समय दिल्ली और आसपास के क्षेत्र हो रहे हैं।
जब बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में नया लो-प्रेशर सिस्टम नहीं बनता, तो मॉनसून की गति धीमी हो जाती है। यह स्थिति तब तक बनी रहती है जब तक नया सिस्टम सक्रिय न हो जाए।
राहत की आस में दिल्ली, नजरें 8 अगस्त पर
दिल्लीवासियों को मॉनसून की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 8 अगस्त से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन तब तक उमस और गर्मी से जूझना ही पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : Kasganj Accident: कासगंज में दर्दनाक हादसा, कांवड़ियों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 17 घायल, 4 की हालत गंभीर
ये भी देखें : Bihar Politics: तेज प्रताप की धमकी या रणनीति?, चुनाव बाद करेंगे ये 2 काम!