सोशल मीडिया पर जल्दी ही एक नया फीचर आने वाला है। आपको बता दें कि Meta अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स—WhatsApp, Facebook और Instagram—को और अधिक आपस में जुड़ा हुआ बनाने की दिशा में लगातार नए फीचर्स ला रहा है। अब इसी प्रयास के तहत WhatsApp में एक नया और बेहद उपयोगी फीचर जोड़ा जा रहा है।
WABetaInfo की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर WhatsApp Beta Android वर्जन 2.25.21.23 में दिखाई दिया है। फिलहाल यह विकल्प सीमित बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन संभावना है कि इसे जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
कैसे करेगा यह फीचर काम?
अभी तक WhatsApp यूज़र्स को प्रोफाइल पिक्चर सेट करने के लिए कैमरा, गैलरी, अवतार या AI इमेज का ही सहारा लेना पड़ता था। लेकिन नए अपडेट के साथ सेट की जा सकेगी।
एक और कदम बेहतर कनेक्टिविटी की ओर
Meta पहले ही कई ऐसे फीचर्स ला चुका है जिनसे इसके ऐप्स आपस में बेहतर तरीके से जुड़ते हैं—जैसे कि Instagram की स्टोरी को सीधे WhatsApp पर शेयर करना या Facebook बिज़नेस पेज पर WhatsApp बटन जोड़ना। यह नया फीचर इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
कब मिलेगा यह फीचर?
अभी यह विकल्प बीटा टेस्टिंग चरण में है और केवल कुछ बीटा यूज़र्स के पास उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह सुविधा सभी यूज़र्स के लिए सार्वजनिक रूप से रोलआउट कर दी जाएगी।
WhatsApp का यह नया फीचर न केवल प्रोफाइल फोटो बदलने की प्रक्रिया को और सरल बनाएगा, बल्कि Meta के ऐप्स के बीच यूज़र अनुभव को भी और अधिक सहज और स्मार्ट बनाएगा।
ये भी पढ़ें : Weather Update: देशभर में बारिश का प्रकोप, यूपी, बिहार, राजस्थान और हिमाचल में रेड अलर्ट, जानें आज का मौसम अपडेट
ये भी देखें : Bihar Politics: INDIA गठबंधन टूटने की कगार पर!, क्यों आए तेजस्वी-कांग्रेस आमने-सामने?