Noida: नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित एक खाना बनाने वाली दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेजी से उठने लगीं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
ये भी पढें..
फिलहाल, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस और संबंधित विभाग इस मामले की जांच में जुटे हैं। यह घटना नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 12 में घटी।