Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र की कस्बा चौकी के पास स्थित एक खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह आग फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर लगी, जिससे वहां काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कंप्रेशर फटने से भड़की आग
घटना की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन लोनी को सूचना मिली थी कि थाना लोनी के कस्बा चौकी के पास एक फैक्ट्री में आग लगी है। इस सूचना के बाद तुरंत दो फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना किए गए, साथ ही एक अन्य दमकल गाड़ी भी भेजी गई।
दमकल कर्मियों के अनुसार, आग फिफुर इंटरप्राइजेज नाम की फैक्ट्री में लगी थी, जो प्लॉट नंबर A19 पर स्थित है। यह दो मंजिला इमारत है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बर्फ खाने की व्यवस्था है और पहली मंजिल पर खिलौने बनाने का काम होता है।
खाली प्लॉट से सीढ़ी लगाकर बुझाई गई आग
आग की लपटें पूरी फैक्ट्री में फैल गईं, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने पास के खाली प्लॉट से सीढ़ी लगाकर हौज पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें: Noida: FIITJEE क्लासेज बंद होने का मामला, पुलिस ने बैंक खातों पर कसा शिकंजा
बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं
हादसे के वक्त फैक्ट्री में केवल एक व्यक्ति मौजूद था, जो समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और यह भी आकलन किया जा रहा है कि हादसे में कितना नुकसान हुआ है।