Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले चार शातिर बदमाशों को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के एसी, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय व विदेशी मुद्रा, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किया है।
थाना बीटा-2 में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस जांच के दौरान इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विन्शू पुत्र देशराज, राशिद पुत्र अयूब खान, सचिन कुमार पुत्र स्व. शिव नारायण और अशोक कुमार पुत्र रामदास कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान, नकदी, विदेशी मुद्रा और घटना में इस्तेमाल टेंपो बरामद किया है।
गिरोह का सरगना विन्शू, दिन में रेकी और रात में वारदात
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि चारों आरोपी शातिर चोर हैं और संगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरोह का सरगना विन्शू है, जबकि सचिन, अशोक और राशिद उसके साथी हैं। ये सभी मूल रूप से हमीरपुर, फतेहपुर और सम्भल जिलों के रहने वाले हैं।
बदमाश दिन में राजमिस्त्री और मजदूर बनकर सोसाइटियों व कॉलोनियों में घूमते और खाली पड़े मकानों की रेकी करते थे। फिर रात के समय ऑटो लेकर बंद मकानों के पास पहुंचते और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के सामान को पारिवारिक मजबूरी बताकर बेचकर अवैध रूप से धन अर्जित करते थे।
ये भी पढें..
अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में करीब आधा दर्जन चोरियां की हैं। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
पुलिस जल्द ही और खुलासे कर सकती है
पुलिस को आशंका है कि गिरोह के अन्य साथी भी हो सकते हैं और उन्होंने अन्य शहरों में भी चोरियां की होंगी। मामले में आगे की जांच जारी है।