Noida: नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इस कारण यह परियोजना मार्च के अंत तक पूरी होती नजर नहीं आ रही है। मौजूदा गति को देखते हुए, इसके मई-जून तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। यह परियोजना पहले से ही करीब तीन साल की देरी से चल रही है।
जाम से निजात दिलाने के लिए हो रहा निर्माण
बरौला, भंगेल और सलारपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए इस एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। यह रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले तक बनाई जा रही है। जून 2020 में इस परियोजना का कार्य आरंभ किया गया था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इस एलिवेटेड रोड का लगभग 87 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
अभी बाकी है ट्रैक बिछाने और ब्लैक टॉप का कार्य
नवंबर महीने में सेक्टर-49 चौराहे पर ट्रैक को जोड़ने और गार्डर रखने का कार्य पूरा कर लिया गया था। फिलहाल, भंगेल और गंदे नाले के बीच के हिस्से में निर्माण कार्य जारी है। इस हिस्से में अभी ट्रैक बिछाने का काम अधूरा है, जिसे पूरा करने में करीब डेढ़ से दो महीने लग सकते हैं। इसके बाद, सड़क पर ब्लैक टॉप (काली परत) बिछाने में लगभग तीन महीने का समय लगेगा। ऐसे में, यह संभावना जताई जा रही है कि इस एलिवेटेड रोड का कार्य मई-जून से पहले पूरा नहीं हो सकेगा।
गौरतलब है कि यह परियोजना वर्ष 2022 में पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब यह ढाई-तीन साल की देरी से चल रही है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि पहले सेक्टर-37 से फेज-2 की ओर आने-जाने के लिए सड़क को चालू किया जाएगा, जबकि लूप का निर्माण बाद में किया जाएगा।
ये भी पढें..
Delhi NCR:एनसीआरटीसी ने यात्रियों को दी राहत, नमो भारत ट्रेन में एनसीएमसी कार्ड पर 10% की छूट
लूप के लिए टेंडर जारी नहीं एलिवेटेड रोड के तहत सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाने का प्रस्ताव है। सेक्टर-37 से सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाने के लिए हनुमान मूर्ति के पास लूप उतरेगा, जबकि सेवन एक्स से फेज-2 और सूरजपुर की ओर जाने वालों के लिए लूप चढ़ाया जाएगा। सेक्टर-107 की ओर भी चढ़ने-उतरने के लिए लूप बनाए जाएंगे। हालांकि, इन लूपों की मंजूरी को सवा दो साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक टेंडर जारी नहीं किया गया है।
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, पहले एलिवेटेड रोड को पूरी तरह से पूरा किया जाएगा और उसके बाद लूप का निर्माण किया जाएगा।
प्राधिकरण का बयान
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया, ”एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। हमारा प्रयास है कि अगले तीन-चार महीनों में इसे पूरा कर दिया जाए।’