Noida: नोएडा में बेटी के आधार कार्ड में हेरफेर कर करोड़ों की संपत्ति बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस धोखाधड़ी में शामिल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला ईकोटेक-एक थाना क्षेत्र का है, जहां दाऊपुर निवासी विद्युत गोयल के भाई नवाब सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2001 में उनके भाई सुल्तान की मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी कोमल उस समय परिवार के साथ रह रही थी, लेकिन वर्ष 2013 में उसकी मां विमला देवी ने उसे ननिहाल छोड़ दिया और खुद बागपत के दौसा निवासी अनिल के साथ दूसरी शादी कर ली।
फर्जी दस्तावेजों के जरिए संपत्ति की हेराफेरी
आरोप है कि विमला देवी ने कोमल के मतदाता पहचान पत्र में अनिल के स्थान पर उसके पहले पति सुल्तान का नाम और गांव का पता दर्ज करा दिया। इसके बाद इस फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर और अन्य जाली दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की संपत्ति बेच दी। इस जालसाजी में संजीव कुमार (निवासी अहमदनगर, बागपत) और जितेंद्र कुमार (निवासी दाऊदपुर, नोएडा) भी शामिल थे।
बेटी ने किया विरोध, धमकी और मारपीट का आरोप
बेटी कोमल को जब इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया, लेकिन आरोप है कि विमला देवी और उसके साथियों ने उसे धमकाया और मारपीट की। नवाब सिंह ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
ये भी पढें..
कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ केस दर्ज
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने विमला देवी, संजीव कुमार और जितेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।