Noida: नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जीआईपी मॉल में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के करावल नगर की निवासी 36 वर्षीय आकांक्षा सूद ने मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मॉल में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग सकते में आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई घटना?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच के दौरान पाया कि महिला ने फायर एग्जिट गेट की सीढ़ियों से छलांग लगाई थी। मृतका के भाई और भाभी ने पुलिस को बताया कि आकांक्षा का नोएडा से कोई खास संबंध नहीं था, वह केवल दिल्ली में ही निवास करती थी।
वैवाहिक विवाद बना कारण
परिजनों के अनुसार, आकांक्षा की शादी को मात्र 15 दिन हुए थे, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति से विवाद हो गया था। इस विवाद के कारण वे मानसिक तनाव में रहने लगी थीं और वर्तमान में दोनों का तलाक का मामला अदालत में लंबित था। इस वैवाहिक तनाव से परेशान होकर ही आकांक्षा ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
ये भी पढें..
पुलिस कर रही है कारणों की जांच
नोएडा के एसीपी प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतका मानसिक तनाव में थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। यह पूरी घटना मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी के अनुसार, मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।